आज हम आपके लिए 11 ऐसे लोगों की मजेदार तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्होंने अपने मूर्खता भरे काम से साबित कर दिया है कि अगर कोई मूर्खता का अवॉर्ड होता तो वह इन लोगों को जरूर मिलता।
(1) यह महाशय तो एकदम ही किचन निंजा बन गए।
(2) आपने पिज़्ज़ा खाने के बड़े बड़े शौकीन देखे होंगे पर इनके जैसा आज तक नहीं देखा होगा।
(3) आज ही पता चला दांत भी फैशन में आ चुके हैं।
(4) लगता है ट्रैफिक नियमों का पालन करते करते इनका दिमाग खराब हो चुका है।
(5) इस बच्चे का अनोखा कोट तो देखिए।
(6) ब्रेड को अपने मुंह पर ऐसे क्यों लगा रखा है इन्होंने यह समझ में नहीं आ रहा।
(7) पेंट को कैसे संभाला जाता है कोई अंकल जी से सीखे।
(8) जब कहीं जगह ना मिले तो गाड़ी की डिक्की कितनी काम आती है।
(9) कूड़ेदान में बैठकर आखिर यह मोहतरमा करना क्या चाहते हैं।
(10) बिना मेहनत के बॉडी बनाने का फार्मूला मिल चुका है।
(11) यह तो हद ही हो गई इतने सारे पॉपकॉर्न लेकर कौन पिक्चर देखने जाता है लगता है पिक्चर कुछ ज्यादा ही लंबी है।